DC के कोच रिकी पॉन्टिंग ने चुनी ऑलटाइम XI, 3 आईपीएल कैप्टन को किया शामिल

Updated: Fri, May 06 2022 15:13 IST
Ricky Ponting

कुछ वक्त पहले रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम XI टीम का चुनाव किया था। रिकी पॉन्टिंग फिलहाल आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। रिकी पॉन्टिंग जिन्होंने 168 टेस्ट मैच और 375 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला उनके नाम 71 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम में 3 आईपीएल टीमों के कप्तान को शामिल किया। र

रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, हैदराबाद को आईपीएल जितवाने वाले कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2008 में चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न को शामिल किया है।

शेन वॉर्न का हाल ही में निधन हुआ है। वहीं अगर रिकी की बात करें तो आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। रिकी ने 10 आईपीएल मैचों में महज 91 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 10 की और स्ट्राइक रेट 71 का रहा।

यह भी पढ़ें: उमरान मलिक की 157kph डिलीवरी पर उठे सवाल,'स्पीड गन' ने की ये गलती

इसके अलावा रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम में बतौर ओपनर मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर को शामिल किया है। मैथ्यू हेडन चैन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेले चुके हैं। वहीं सीएसके को आईपीएल का खिताब जितवाने में हेडन का अहम योगदान रहा है। इसके अलावा रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम का कप्तान महान श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को बनाया है।

रिकी पॉन्टिंग की ऑलटाइम XI टीम: मैथ्यू हेडन (चैन्नई सुपर किंग्स), जस्टिन लैंगर, जैक्स कालिस (कोलकाता नाइट राइडर्स), सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस), ब्रायन लाारा, कुमार संगकारा(पंजाब), एडम गिलक्रिस्ट (हैदराबाद), शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स), कर्टली एंब्रोस, वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा (दिल्ली)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें