2 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपनी क्रिकेट पारी के बाद अब डिजिटल पारी शुरू कर दी है। भारत के महान सचिन तेंदुलकर ने अपनी डिजिटल एप 100 एमबी लांच की है।
Advertisement
इस ऐप में सचिन तेदुलकर के करियर से जुड़ी हर बाते होगी और साथ ही इसमें फैन्स को सचिन से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।
Advertisement
रविवार को इंडियन आइएल के मंच पर सचिन ने इस एप को लांच किया और साथ ही लांच के समय अपने एप के लिए एक गाना भी गाया है जिसका नाम है सचिन क्रिकेट वाली बीट।
इस गाने में सचिन तेंदुलकर ने आवाज दी है। खासबात ये है कि इस गाने को सचिन ने सोनू निगम के साथ गाया है। आगे क्लिक करके देखे सचिन का नया अंदाज~
सचिन ने गाया गाना..
Advertisement