VIDEO : 'ऐसी घटिया पिच के लिए 'हाईवे' लफ्ज़ भी छोटा है', सलमान बट्ट ने रावलपिंडी की पिच पर निकाली भड़ास

Updated: Mon, Mar 07 2022 16:12 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच फिलहाल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। पहली पारी में पाकिस्तान के 476 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। इस टेस्ट के चार दिन पूरे हो चुके हैं और अभी तक बल्लेबाज़ों का बोलबाला नजर आया है जबकि गेंदबाज़ एक-एक विकेट के लिए तरसते हुए दिखे।

ऐसे में फैंस तो पिच को लेकर निराश हैं ही, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। सलमान बट्ट ने पिच को लेकर तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि इस पिच के लिए तो हाईवे शब्द भी छोटा है। ऐसी पिचों के कारण टेस्ट क्रिकेट मरता जा रहा है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान ने कहा, 'बॉलिंग के लिए पिच में कोई मदद नहीं है। जो पिच है ना इसके लिए हाईवे लफ्ज़ भी छोटा रह गया है, इसका नाम मोटर वे रखो। हम बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ऐसी पिचें टेस्ट मैचों के लिए अच्छी नहीं है। अगर आपने स्पिन विकेट भी बनाना है, तो वो स्पिन तो हो। इधर तो स्पिनर्स को भी कुछ नहीं मिल रहा।'

आगे बोलते हुए बट्ट ने कहा, 'रावलपिंडी का विकेट ऐसा होता नहीं है, इसे जानबूझकर ऐसा बनाया गया है। इसीलिए मैं कह रहा हूं जिसने भी ये पिच बनवाया है उसे सामने आना चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अगर आप रिस्क नहीं लोगे तो नतीजे नहीं आएंगे। पाकिस्तान ने ऐसा विकेट बनाकर अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी गंवा दिया।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें