UAE और CSA टी20 लीग पर पूछा सवाल तो भड़क उठे सलमान बट, बोले- 'हम पहले भी PSL खेलते थे, अब भी PSL खेलेंगे'

Updated: Sat, Aug 13 2022 20:32 IST
Salman Butt (Image Source: Google)

आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने यूएई और साउथ अफ्रीका में होने वाली टी-20 लीग में भरपूर निवेश किया है। यूएई लीग के लिए मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने सितारों से सजी अपनी एमआई एमिरेट्स टीम का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन गौरतलब यह है कि टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट थोड़े निराश हैं, लेकिन बिल्कुल भी हैरान नहीं।

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा सलमान बट निराश हैं, लेकिन हैरान नहीं। दरअसल, सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के यूएई और साउथ अफ्रीका में होने वाली टी-20 लीग में शामिल ना होने पर अपनी राय रखी। वह बोले, 'आपको उम्मीद थी पाकिस्तानी खिलाड़ी वहां खेलते नज़र आएंगे? मुझे नहीं थी। वो एमिरेट्स की एयरलाइंस थोड़ी है जो कोई भी ट्रेवल कर ले। टीमों को किसने खरीदा? सभी टीम आईपीएल फ्रेंचाइजी की हैं। तो वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्यों खरीदेंगे?  सभी जानते हैं कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं चुनते हैं। इसमें हैरानी वाली बात नही है।'

सलमान बट ने अपनी बात आगे रखी। वह बोले, 'हम पहले भी पीएसएल खेलते थे अब भी पीएसएल खेलेंगे। जो दूसरी लीग में जगह मिलती है, उसमें पीसीबी नहीं जाने देता, वहीं कुछ में खिलाड़ी पॉलिसी में नहीं आते। मेरे हिसाब से यह बड़ा मसला नहीं है।' पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साफ शब्दों में कहा कि वो(इंडिया) पाकिस्तान के साथ नहीं खेलते (आईसीसी इवेंट्स के अलावा) और उनकी फ्रेंचाइजी भी खिलाड़ियों को पिक नहीं करती इसलिए हैरानी वाली बात नहीं है।

बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइज़ी ने खरीदा था, लेकिन उसके बाद लगातार भारत-पाक के खराब रिश्तों के कारण घरेलू टूर्नामेंट में पड़ोसी देश के खिलाड़ियों को चुनने पर बैन लगा दिया गया। यही वजह है अब यूएई और साउथ अफ्रीका में इंडियन फ्रेंचाइजी के प्रवेश के बाद वहां भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शामिल होना मुश्किल नज़र आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें