ऋषभ पंत एडम गिलक्रिस्ट के आधे भी नहीं हैं: सलमान बट्ट

Updated: Fri, Sep 03 2021 14:04 IST
Salman Butt on Rishabh Pant

England vs India: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में, पंत ने अब तक छह पारियों में सिर्फ 96 रन बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 16 का है। ये आंकड़े कहीं से भी पंत की प्रतिभा को नहीं दर्शाते हैं इसलिए, कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने उनकी आलोचना की है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए, पंत और गिलक्रिस्ट की तुलना करना बंद करने का आग्रह किया है। सलमान बट्ट ने कहा, 'कृपया 2-3 साल के अनुभव वाले खिलाड़ी (ऋषभ पंत) की तुलना एडम गिलक्रिस्ट जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी से ना करें। गिलक्रिस्ट मैच विनर थे।'

सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'गिलक्रिस्ट अपने समय में विश्व स्तरीय गेंदबाजों पर हावी रहते थे। अब, केवल कुछ टॉप क्लास के पेसर हैं और पंत ने अब तक केवल कुछ ही अच्छी पारियां खेली हैं। गिलक्रिस्ट एक बड़े प्रभावशाली व्यक्ति थे और पंत गिलक्रिस्ट के आधे भी नहीं हैं। गिलक्रिस्ट बिल्कुल अलग तरह के बल्लेबाज थे। पंत को अपनी मौजूदा तकनीक में कुछ बदलाव करने होंगे। उसके पास प्लान बी नहीं है जो इंग्लैंड जैसी पिचों पर बहुत जरूरी है।'

वहीं अगर ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी महज 191 रनों पर सिमट गई थी। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने महज 53 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें