WATCH: सैम करन के हमशक्ल ने लूटा मेला, मुल्लांपुर में लगाए रोहित शर्मा के नारे

Updated: Sat, Apr 20 2024 12:47 IST
WATCH: सैम करन के हमशक्ल ने लूटा मेला, मुल्लांपुर में लगाए रोहित शर्मा के नारे (Image Source: Google)

जब से मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया है, तभी से इस फ्रेंचाईजी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और हिटमैन के प्रति फैंस का प्यार और बढ़ गया है। हर स्टेडियम में फैंस रोहित को भरपूर समर्थन देते हुए दिख रहे हैं। ऐसा ही कुछ पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर में हुए मैच के दौरान भी देखने को मिला जब फैंस ने लगातार मैच में रोहित शर्मा के समर्थन में नारे लगाए। 

इस समय एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पंजाब किंग्स की जर्सी पहने हुए सैम करन के हमशक्ल ने रोहित शर्मा के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सैम करन का ये हमशक्ल जैसे ही "मुंबई चा राजा" कहता है वैसे ही फैंस जवाब में "रोहित शर्मा" का नारा लगाना शुरू कर देते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, अगर इस सीज़न की बात करें तो मुंबई का उनके नए कप्तान के अंडर प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में मुंबई को 4 में हार मिली है जबकि सिर्फ 3 में जीत मिली है। जिन तीन मैचों में मुंबई जीता है उनमें रोहित का अहम योगदान रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक इस सीजन में शानदार फॉर्म दिखाते हुए सात मैचों में 49.50 की औसत से 297 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट उनके प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण रहा है और ये इस सीज़न में अपनाई गई उनकी आक्रामक मानसिकता को दर्शाता है। रोहित ने 164.08 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं।

Also Read: Live Score

फिलहाल बेशक मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर समय पांड्या दबाव में नजर आए हैं और जब-जब वो दबाव में दिखे हैं हमेशा रोहित को कप्तानी करते हुए देखा गया है। इस बात का उदाहरण हमें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला क्योंकि जिस तरह से आशुतोष शर्मा गेंदबाजों को कूट रहे थे हार्दिक पांड्या ने सरेंडर कर दिया था और फिर रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका में नजर आए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें