समर्थ व्यास तूफानी दोहरा शतक ठोककर रोहित-सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल,सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए 134 रन

Updated: Sun, Nov 13 2022 14:32 IST
Image Source: Twitter

सौराष्ट्र के बल्लेबाज समर्थ व्यास (Samarth Vyas Double Century) ने रविवार (13 नवंबर) को मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ग्राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। समर्थ ने 152.67 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों में 200 रन की पारी खेली। अपने दोहरे शतक के दौरान उन्होंने 20 चौके औऱ 9 छक्के जड़े, यानी अपनी 134 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बना डाले। 

समर्थ 50 ओवर में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा,शिखऱ धवन,पृथ्वी शॉ, वीरेंद्र सहवाग, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और केवी कौशल ने यह कारनामा किया था। 

समर्थ ने सौऱाष्ट्र के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 

वह भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज कम उम्रप में दोहरा शतक बनाने के मामले में भी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 26 साल 187 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। 

समर्थ ने हार्विक देसाई के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 282 रनों की साझेदारी की। हार्विक ने 107 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। पुजारा ने 40 गेंदों में 46 रन बनाए। जिसकी बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट में उनके द्वारा बनाया गया कुल स्कोर है। 

Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

बता दें कि हाल ही में खत्म हुई सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में समर्थ व्यास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सौराष्ट्र की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 7 पारियों में 314 रन के साथ वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें