कोहली और चयनकर्ताओं के बचाव में उतरे संजय मांजरेकर,सुनील गावस्कर की बात का दिया ये जवाब

Updated: Tue, Jul 30 2019 17:00 IST
IANS

नई दिल्ली, 30 जुलाई | विश्व कप से भारतीय टीम के बाहर होने के बाद विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाए रखने के चयकर्ताओं के फैसले की पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आलोचना की, लेकिन पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर इस मुद्दे पर उनसे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

गावस्कर ने सवाल उठाए थे कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद भी कोहली टीम के कप्तान क्यों बने हुए हैं। 

मांजरेकर हालांकि, पूर्व खिलाड़ी के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। 

उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, "मैं भारतीय चयनकर्ताओं और विराट को कप्तान बनाए रखने के मुद्दे पर गावस्कर सर से असहमत हूं। नहीं, भारत ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन नहीं किया। । टीम सात मैचों में जीती और सिर्फ दो में हारी। आखिरी मैच में भारत को करीबी हार झेलनी पड़ी। एक चयनकर्ता के रूप में कद की तुलना में ईमानदारी अधिक महत्पूर्ण होती है।"

गावस्कर ने इसके अलावा, कोहली को उनके मुताबिक टीम देने के चयनकर्ताओं के निर्णय पर भी सवाल उठाए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें