संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चहल की जगह इस स्पिनर को मिले मौका

Updated: Sat, Jul 01 2023 21:52 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि चहल की जगह कुलदीप को मेगा इवेंट में मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा मांजरेकर ने यह भी बताया कि चहल और कुलदीप को टीम एक साथ प्लेइंग इलेवन में खिलाएगी। 

मांजरेकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "मुझे ऐसा नहीं लगता। प्रतिद्वंद्वी के आधार पर बहुत कम ही ऐसा हो सकता है। यदि प्रतिद्वंद्वी में रिस्ट-स्पिन खेलने की वास्तव में कमजोरी है, तो कुलदीप यादव और चहल दोनों इलेवन में खेलेंगे। मैं चहल को टीम का हिस्सा मानता हूं लेकिन जब 50 ओवर के क्रिकेट में स्पिनर के रूप में रिस्ट स्पिन की बात आती है तो मैं कुलदीप यादव को प्राथमिकता देता हूं। मैं यहां थोड़ा तकनीकी हो रहा हूं। आपको एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो बल्लेबाजों के विकेट तब ले सके जब वे जोर लगा रहे हों, न कि बड़े शॉट मार सकें।''

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि, "टी20 क्रिकेट में, यह कुछ ऐसा है जो आप अक्सर देखते हैं। इसी तरह स्पिनरों को विकेट मिलते हैं। 50 ओवर के क्रिकेट में, यह एक ऐसा खेल है जहां आप वास्तव में जितना जोर लगाते हैं उससे अधिक जोर लगाते हैं। तो ये विकेट लेने में सक्षम एक स्पिनर कुलदीप यादव हैं। इसलिए वह फाइनल इलेवन में मेरी पहली पसंद के रिस्ट स्पिनर हैं और फिर मैं अन्य विकल्पों पर विचार करूंगा।"

भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली वनडे सीरीज के लिए कुलदीप और चहल दोनों को टीम में शामिल कियाहै। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट वनडे वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखेंगे। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वर्ल्ड कप के लिए क्या इन दोनों को जगह मिलती है अगर मिलती है तो क्या ये एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे। 

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें