संजू सैमसन ने धमाकेदार शतक जड़कर रचा इतिहास, विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Thu, Dec 21 2023 20:06 IST
Image Source: Google

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने ये शतक 110 गेंद में जड़ा। अपने इस पहले शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वो विराट कोहली के बाद नंबर 3 पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं वो आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा है। 

संजू ने 114 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 116 (136) रन की साझेदारी निभाई। तिलक ने 52(77) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

टॉस के समय भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, "पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने से मैं वास्तव में परेशान नहीं हूं। दोनों पारियों के लिए विकेट बराबर होगा और यहां रोशनी काफी देर से आती है। पिछले गेम में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन 40 रन के अंदर 5 विकेट गंवा बैठे। एक बार जब हमें अच्छी शुरुआत मिल जाए, तो हमें उसे गिनना होगा। आज लड़कों के लिए खुद को साबित करने का एक और मौका है. यह पिछले दो की तुलना में काफी बेहतर विकेट लगता है, उम्मीद है कि हम बोर्ड पर खूब रन बना सकेंगे। दो बदलाव चोटिल ऋतुराज की जगह रजत पाटीदार का डेब्यू होगा। कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर आये है।"

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें