IPL 2020: संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 74 रन की तूफानी पारी से रचा इतिहास,CSK के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

Updated: Tue, Sep 22 2020 20:58 IST
Twitter

राजस्थान रॉयल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने चेन्नई के खिलाफ आबूधाबी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों मे 1 चौके और 9 छक्कों की मदद से 74 रन की तूफानी पारी खेली। 231.25 की औसत से खेली गई इस पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

सैमसन ने इस तूफानी पारी के दौरान 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल ने मोहाली में चेन्नई के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। 

इसके साथ ही वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले ओवेस शाह ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के खिलाफ मुकाबले में 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे तेज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा हैं। 

सैमसन के पास अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक पूरा करने का मौका था,लेकिन वह 12वें ओवर में लुंगी एंगिडी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में दीपक चाहर को कैच दे बैठे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें