क्यों अलग हैं संजू सैमसन? कुमार संगाकारा को सुनकर आप भी जाओगे समझ; देखें VIDEO

Updated: Fri, Apr 28 2023 11:30 IST
Sanju Samson

Kumar Sangakkara on Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं। संजू की फैन फॉलोइंग लाखों में है। इस खिलाड़ी ने अपनी सादगी से सभी का दिल जीता है। सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट से जुड़े दिग्गज खिलाड़ी भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर अब आरआर के हेड कोच कुमारा संगाकारा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह संजू की तारीफ करते हुए यह बता रहे हैं कि आखिर क्यों यह खिलाड़ी बाकियों से अलग है।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 28 सेकेंड का यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में RR vs CSK मैच के बाद टीम के हेड कोच कुमार संगाकारा ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कप्तान संजू की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है जब आप संजू को बैटिंग करते हुए देखते हैं... जोस बटलर ने भी यह महसूस किया है कि वह हमेशा टीम के लिए खेलते हैं। यह रन बनाने के बारे में नहीं है, लेकिन वह इस बारे में है कि वह इन्हें कैसे बना रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, संजू सैमसन इंटेंट दिखाते हैं। वह टीम के लिए उदाहरण बनते हैं। यह शानदार है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन बहुत ज्यादा रन नहीं बना सके थे। उन्होंने 17 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली जिसके दौरान उनके बैट से एक चौका देखने को मिला, लेकिन यहां उन्होंने एक कप्तान के तौर पर बेहद शानदार काम किया। सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी जो फैसला सही साबित हुआ।

Also Read: IPL T20 Points Table

यशस्वी जायस्वाल ने 43 गेंदों पर 77 रन तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ध्रुव जुरेल  (34) और देवदत्त पडिक्कल (27) की पारियों के दम पर टीम ने 20 ओवर में 202 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 170 रन ही बना सकी और यह मैच 32 रनों से हार गई। संजू सैमसन ने अपनी टीम में एक बदलाव किया था। आरआर की प्लेइंग इलेवन में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम जाम्पा को शामिल किया था जो कि (एडम जाम्पा) टीम के ट्रंप साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके। संजू सैमसन की चतुराई का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें