'केएल राहुल को लगता है कि पावरप्ले में पावर बचा कर रखना है', वायरल हुआ फनी VIDEO

Updated: Tue, Nov 01 2022 12:33 IST
KL Rahul (Image Source: google)

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में फीके रहे हैं। पावरप्ले में बैटिंग करने वाले केएल राहुल ना तो टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलवा पा रहे हैं और ना ही लंबी पारी खेल पा रहे हैं। केएल राहुल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी केएल राहुल जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच केएल राहुल से जुड़ा एक फनी वीडियो सामने आया है।

फेमस कॉमेडियन सतीश रे ने फनी अंदाज में केएल राहुल पर तंज कसा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सतीश रे ने केएल राहुल के बारे में बोलते हुए कहा, 'तुमको मालूम हो कि तुम्हारी टीम में केएल राहुल नाम का एक आदमी खेल रहा है। किसी को कानों-कान खबर नहीं है इस बात की कोई सुगबुगहाट नहीं है कहीं। बस वो आता है और जाता है।'

सतीश रे ने आगे कहा, 'केएल राहुल ओपनर है और उसको ओपनिंग का मतलब ही नहीं पता कि आखिर ओपनिंग क्यों की जाती है। मारना है या नहीं उसे कुछ नहीं पता। पावरप्ले है मारो भाई उसको लगता है कि पावरप्ले में पावर बचा कर रखना होता है और 40 वें ओवर से मारना होता है। लेकिन, इसके बावजूद वो पहले ही ओवर में आउट हो जाता है।'

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो शारीरिक अपंगता के बावजूद बने महान, कोई बहरा किसी की उंगली गायब

सतीश रे के इस वीडियो को अब तक 3 लाख बार देखा जा चुका हैं। वहीं फैंस भी जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं अगर टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान की बात करें तो पाकिस्तान और नीदरलैंड से जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें