श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 8, दूसरी में 19, लेकिन फिर भी Shanto ने तोड़ दिया शाकिब का यह रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jun 27 2025 20:41 IST
Image Source: Google

Najmul Shanto Breaks Shakib Al Hasan Sixes Record: श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में भले ही नजमुल हुसैन शांतो बड़ी पारी ना खेल सके, लेकिन एक छोटी सी इनिंग में उन्होंने एक ऐसा छक्का मार दिया, जिससे शाकिब अल हसन का एक अहम रिकॉर्ड टूट गया। पहली पारी में वो सिर्फ 8 रन ही बना सके थे और दूसरी पारी में भी सिर्फ 19 रन बनाए, लेकिन एक खास शॉट ने उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गजों की लिस्ट में पहुंचा दिया।

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए रहे पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया था। हालांकि कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वो ज्यादा रन नहीं बना सके। पहली पारी में वो सिर्फ 8 रन ही बना सके थे और दूसरी पारी में भी सिर्फ 19 रन बना पाए। लेकिन दूसरी पारी में उनकी 19 रन की छोटी सी इनिंग भी इतिहास रच गई।

इस पारी में शांतो ने एक चौका और एक छक्का लगाया। लेकिन ये एक छक्का खास था, क्योंकि इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 29 छक्के पूरे कर लिए। इसके साथ ही शांतो ने शाकिब अल हसन (28 छक्के) को पीछे छोड़ दिया, जो अब तक इस लिस्ट में उनसे आगे थे।

शांतो अब बांग्लादेश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं तमीम इकबाल (41), फिर हैं मुश्फिकुर रहीम (37) और तीसरे नंबर पर हैं मोहम्मद रफीक (34), जो गेंदबाज के तौर पर ज्यादा पहचाने जाते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

शांतो ने ये मुकाम सिर्फ 37 टेस्ट में हासिल कर लिया, जबकि शाकिब ने 71 टेस्ट खेले हैं। सिर्फ उम्र 26 साल और इतने कम वक्त में इस तरह के आंकड़े ये दिखाते हैं कि शांतो आने वाले सालों में और भी बड़े कीर्तिमान बना सकते हैं। टेस्ट में उनके नाम अब तक 7 शतक और 5 अर्धशतक हैं। इंटरनेशनल लेवल पर वो अब तक कुल 64 छक्के जमा चुके हैं और बांग्लादेश क्रिकेट के लिए लंबे वक्त तक खेलने की क्षमता रखते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें