MLC 2023: क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी से हारे सुपर किंग्स, 14 गेंदों में 64 रन रन ठोककर टीम को फाइनल में पहुंचाया

Updated: Fri, Jul 28 2023 10:01 IST
Image Source: Google

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के तूफानी अर्धशतक और एंड्रयू टाई (Andrew Tye) की गेंदबाजी के दम पर सिएटल ओर्कस ने शुक्रवार (28 जुलाई) को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सिएटल की टीम फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में दूसरे स्थान के लिए अब चैलेंजर मैच में सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच में टक्कर होगी। सुपर किंग्स के 126 रन के जवाब में सिएटल की टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। डी कॉक को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिएटल की टीम को 10 रन के कुल स्कोर पर नौमान अनवर के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी की और शेहान जयसूर्या के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रन की अटूट साझेदारी की। डी कॉक ने 50 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 64 रन 14 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। वहीं जयसूर्या ने 34 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।

सुपर किंग्स के लिए एकमात्र विकेट रस्टी थेरॉन ने लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना पाई। डेनियल सैम्स ने नाबाद 26 रन, को़डी चैटी ने और डेवोन कॉनवे ने 24-24 रन की पारी खेली।

सिएटल के लिए एंड्रयू टाई ने 3 विकेट, इमाद वसीम ने 2 विकेट, हरमीत सिंह और कैमरून गैनन ने 1-1 विकेट लिया।

टीमें

सिएटल ओर्कस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमान अनवर, शेहान जयसूर्या, हेनरिक क्लासेन, शुभम रंजने, ड्वेन प्रीटोरियस, इमाद वसीम, वेन पार्नेल (कप्तान), हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई, कैमरून गैनन।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

टेक्सास सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), कोडी चेट्टी, मिलिंद कुमार, डेविड मिलर, मिशेल सेंटनर, डेनियल सैम्स, केल्विन सैवेज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद मोहसिन, रस्टी थेरॉन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें