वर्ल्ड कप जीतें या नहीं ये ज्यादा जरूरी नहीं, जरूरी इंडिया को हराना है: शादाब खान

Updated: Sat, Nov 12 2022 15:34 IST
Shadab Khan

पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने नासिर हुसैन के साथ बातचीत के दौरान भारत-पाक मैच से जुड़े तमाम सवालों का जवाब दिया है। शादाब खान ने ये भी बताया कि सुपर-12 में खेले गए इंडिया-पाकिस्तान मैच से उनको और उनकी टीम को क्या सीख मिली थी जिसे पाकिस्तान ने गंवा दिया था।

इंडिया से जीतना होता है ज्यादा जरूरी: शादाब खान ने कहा, ' पाकिस्तान और इंडिया का बड़ा मैच होता है। हमारे लिए भी उनके लिए भी। बचपन से ही ऐसा रहा है कि हम वर्ल्ड कप जीतते हैं या नहीं ये ज्यादा जरूरी नहीं है। जरूरी ये ही कि हमें इंडिया को हराना है। कुछ इस तरह का दबाव रहता है। कुछ इस तरह का दबाव आपको लेकर चलना होता है। चाहे आप खेल रहे हो या नहीं लेकिन, फिर भी आपपर दबाव रहता ही है।'

हम इंडिया से बेहतर टीम हैं: शादाब खान ने भारत-पाक मैच के बाद माहौल के बारे में बोलते हुए कहा, 'इस मैच के बाद हमनें बस इतनी बात की थी कि हमें अपना 100 प्रतिशत देना है। रिजल्ट हमारे हाथ में नहीं है। भारत के खिलाफ मैच में हमने अपना 100 प्रतिशत दिया था। हम मैच जीत नहीं पाए लेकिन, हमें पता चल गया कि हम इंडिया से बेहतर टीम हैं। कुछ इस तरह का विश्वास हमें उस मैच से मिला था।'

यह भी पढ़ें: VIDEO: आईपीएल का नाम सुनते ही सन्न हुए बाबर आजम, पाकिस्तानी मैनजर को देना पड़ा जवाब

बाबर आजम से जुड़े सवाल का दिया जवाब: शादाब खान ने कहा, 'बाबर आजम थोड़ा दबाव में थे। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा ही रन करते हैं। वो नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। नेट्स में उनसे मैंने बातचीत करते हुए कहा था कि आप वर्ल्ड क्लास प्लेयर हो आपको बस कुछ शॉट्स ही चाहिए। हम जैसे खिलाड़ियों को पूरी इनिंग चाहिए होती है फॉर्म में आने के लिए लेकिन, बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को केवल 1 शॉट।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें