18 साल की शेफाली वर्मा ने पचासा ठोककर रचा इतिहास,T20I में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

Updated: Sat, Oct 08 2022 15:11 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने शनिवार (8 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ महिला एशिया कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शेफाली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली।

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शेफाली ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वह इस फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। शेफाली ने 18 साल 253 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।

शेफाली ने भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को पीछे छोड़ा। रोड्रिग्स ने 21 साल 111 दिन की उम्र में 1000 टी-20 इंरनेशनल रन पूरे किए थे। 

बता दें कि मार्च 2021 के बाद से इस फॉर्मेट में यह शेफाली का पहला अर्धशतक है। पारियों की बात की जाए तो शेफाली 43 पारी में इस आंकड़े तक पहुंची हैं। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

शेफाली ने स्मृति मंधाना की जोड़ी ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 96 रन जोड़े। भारत के लिए महिला टी-20 में 10 पचास प्लस पार्टनरशिप करने वाली भारत की पहली जोड़ी बन गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें