भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली वर्मा को लेकर कहा, बड़े शॉट्स खेलने से नहीं रोकते

Updated: Sat, Feb 29 2020 20:38 IST
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली वर्मा को लेकर कहा, बड़े शॉट्स खेलने से नहीं रोकत (twitter)

29 फरवरी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर शेफाली वर्मा की तारीफ की है और कहा है कि वह इस युवा बल्लेबाज को बड़े शॉट्स खेलने से नहीं रोकतीं। शेफाली ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया। 16 साल की इस युवा बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली।

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "शेफाली उस तरह की खिलाड़ी हैं जो बड़े शॉट्स खेलना पसंद करती हैं और हमें उन्हें ऐसा करने से रोकते नहीं हैं। उन्हें यह करते रहना जारी रखना चाहिए। उन्हें अपने खेल का लुत्फ लेते रहना चाहिए।"

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के लीग चरण का अंत ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहते हुए किया है। टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। कप्तान चाहती हैं कि टीम इस फॉर्म को सेमीफाइनल में भी बरकरार रखे।

उन्होंने कहा, "जब आप जीत रहे होते तो लय बनाए रखना जरूरी होता है। आप काफी मेहनत करते हो, इसलिए आप इस लय को गंवाने का नुकसान नहीं उठा सकते।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें