रांची टेस्ट में शाहबाज नदीम से मिले थे धोनी, दी थी ये सलाह, शाहबाज नदीम ने खुद कही ऐसी बात !

Updated: Thu, Oct 24 2019 15:16 IST
twitter

24 अक्टूबर।  रांची टेस्ट मैच भारतीय टीम एक पारी और 202 रनों से जीतने में सफल रही थी। रांची टेस्ट मैच के दौरान महान धोनी भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिलने आए थे। धोनी ने खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। इतना ही नहीं धोनी की फोटो जो शाहबाज नदीम के साथ थी वो काफी वायरल हुई थी। 

ऐसे में अब खुद शाहबाद नदीम ने धोनी के साथ हुई मुलाकात को लेकर बात की और कहा कि उन्होंने मुझे सलाह दी। शाहबाज नदीम ने कहा कि उन्होंने कहा कि वो उनकी गेंदबाजी को देख रहे थे।

धोनी ने कहा कि उनकी गेंदबाजी काफी परिपक्वहो गई है। उन्होंने मुझे सलाह दी की अपनी गेंदबाजी के दौरान ज्यादा प्रयोग ना करें और इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे।

शाहबाज नदीम ने कहा कि धोनी ने उनसे सीधे तौर पर कहा कि तुम्हारा करियर अब शुरू हो गया है। आपको बता दें कि शाहबाज नदीम ने अपने पहले ही टेस्ट मैच कुल चार विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें