VIDEO : ट्रॉफी नहीं दिल भी जीत गए शाहीन अफरीदी, रिज़वान के साथ वीडियो हुआ वायरल

Updated: Mon, Feb 28 2022 14:08 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ( Lahore Qalandars) ने मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 42 रनों से हराकर पहली बार पीएसएल खिताब जीत लिया। शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और आखिर में उन्हें इसका ईनाम भी मिला।

पीएसएल 2022 के फाइनल मुकाबले के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान जब लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी को जीत की बधाई देने के लिए मैदान में आते हैं तो अफरीदी उन्हें उठा लेते हैं और गले लगा लेते हैं।

इसके बाद देखा जा सकता है कि रिज़वान भी अफरीदी की पीठ थपथपाते हैं। ये नज़ारा देखकर सोशल मीडिया फैंस गदगद हो उठे। हालांकि, इसके साथ ही रिज़वान के चेहरे पर मायूसी भी देखी जा सकती है क्योंकि उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया लेकिन आखिरी मूमेंट पर आकर वो दबाव नहीं झेल पाए और खिताब जीतने से चूक गए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

लाहौर की इस जीत में एक नहीं बल्कि कई हीरो रहे। पहले मोहम्मद हफीज़ और डेविड वीज़े ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने गेंद से तीन विकेट लेकर ताबूत में आखिरी कील गाड़ने का काम किया और अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बना दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें