पाकिस्तान अगले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत सकता है: शाहिद अफरीदी
T20 World Cup 2021: टी-20 विश्वकप 2021 में पाकिस्तान की टीम ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस में मायूसी है वहीं पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने उम्मीद जताई है कि इस हार से उनकी टीम उबर जाएगी।
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, 'बहुत अच्छा खेले लड़कों आपने हमें गौरवान्वित किया, पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रयास किया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला। मुझे सच में लगता है कि यह टीम अगले साल टी20 विश्व कप जीत सकती है, हम सभी को खिलाड़ियों का समर्थन करना जारी रखना होगा।'
बताते चलें कि पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के अपने मुकाबलों में 5 मैचों में से 5 को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और भारत जैसी बड़ी टीमों को हराया था। सेमीफाइनल मुकाबले में भी वो लगभग जीत ही गए थे लेकिन मैथ्यू वेड के 17 गेंदों पर 41 रनों की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली थी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
पाकिस्तान तीन मैचों की T20I श्रृंखला और मेजबानों के खिलाफ दो टेस्ट खेलने के लिए दुबई से बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुकी है। टी-20 विश्वकप अगले साल फिर से होना है। टी-20 विश्वकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। वहीं टी-20 विश्वकप 2021का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 नवम्बर को खेला जाना है।