पाकिस्तान की हार पर भड़के शाहिद अफरीदी, बाबर आजम की इस गलती पर उठाए सवाल
एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। एशिया कप के इतिहास में श्रीलंकाई टीम ने 11वीं बार फाइनल में जगह बनाई है और अब वो 7वीं बार एशिया कप जीतने के लिए भारत से दो-दो हाथ करेंगे।
वहीं, पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके अपने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ही अपनी टीम को फटकार लगा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी टीम मैनेजमेंट के कुछ फैसलों पर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मैच में पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को लेकर की गई गलतियों को उजागर किया।
शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या पाकिस्तान ने ये बड़ी चूक कर दी? हम बल्लेबाजी क्रम में बेहतर विकल्प चुन सकते थे। आप लोग क्या सोचते हो? मेरी राय में स्थिति के हिसाब से ये सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम नहीं था।'
Also Read: Live Score
अफरीदी के अलावा कई और पूर्व क्रिकेटर्स भी पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। फैंस तो ये तक कह रहे हैं कि जो टीम एशिया कप के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई वो वर्ल्ड कप खाक जीतेगी। खैर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बाबर आजम की टीम एशिया कप की हार को भुलाकर कितनी जल्दी वापस ट्रैक पर लौटती है। अगर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन का स्कोर बनाया था लेकिन श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।