पाक खिलाड़ी ने याद दिलाई शाहिद अफरीदी की शर्मनाक हरकत, उड़ाया चीफ सिलेक्टर का मजाक

Updated: Sun, Dec 25 2022 16:56 IST
Shahid Afridi

रमीज़ राज़ा को PCB अध्यक्ष के पद से हटाकर नजम सेठी को फिर से पीसीबी चीफ चुन लिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ घर में मिली शर्मनाक 3-0 की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक और बदलाव हुआ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को चीफ सिलेक्टर (अंतरिम) नामित किया गया है।

शाहिद अफरीदी के साथ ही अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी जाने वाली तीन सदस्यीय समिति का हिस्सा होंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले पाक स्पिनर दानिश कनेरिया ने अफरीदी की तस्वीर शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है।
 
दानिश कनेरिया ने ट्वीट कर उस शर्मनाक घटना का जिक्र किया जिसमें शाहिद अफरीदी शामिल थे। कनेरिया ने शाहिद अफरीदी की फोटो शेयर की है जिसमें वो 'बॉल टेंपरिंग' करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ दानिश कनेरिया ने कैप्शन में हंसी वाली इमोजी के साथ लिखा, 'चीफ सेलेक्टर।'

यह भी पढ़ें: 'मुझे अपने फैसले पर पछतावा नहीं', कुलदीप यादव को प्लेइंग XI से ड्रॉप करने पर बोले केएल राहुल

दानिश कनेरिया के इस पोस्ट पर जमकर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि रमीज़ राज़ा को इमरान खान ने ही 27 अगस्त 2021 को इस पर पर नियुक्त किया था। इससे पहले एहसान मनी को यह जिम्मेदारी दी गई थी। अब जब इमरान खान पाक के पीएम नहीं हैं तो फिर ऐसे में रमीज़ राज़ा की छुट्टी होना भी लगभग तय बात मानी जा रही थी। नजम सेठी से पहले पीसीबी के पुराने चीफ रमीज राजा लगातार BCCI और इंडियन क्रिकेट टीम पर अपने कड़े तेवर को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे। नजम सेठी टीम इंडिया, बीसीसीआई जय शाह पर क्या मिज़ाज रखते हैं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें