ब्रेंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट फॉर्मेट में भी अपना आक्रमक रवैया दिखाती नज़र आई है। बीते समय में बैजबॉल की खूब चर्चा हुई है, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन पूर्व खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अपने जमाने में टेस्ट क्रिकेट में टी20 वाला धमाल मचाया था। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

Advertisement

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे। अफरीदी ने साल 1996 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट तक पाकिस्तान के लिए 398 वनडे, 99 टी20 और 27 टेस्ट मुकाबले खेले।

अफरीदी एक विस्फोटक बल्लेबाज़ थे और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने खेलने का अंदाज नहीं बदला। अफरीदी ने अपने टेस्ट करियर में 86.97 की स्ट्राइक रटे से कुल 1716 रन बनाए। अफरीदी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे में अफरीदी का स्ट्राइक रेट 117 और टी20 फॉर्मेट में 150 का रहा। यही वजह है अफरीदी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ों में से एक वीरेंद्र सहवाग भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट मुकाबले खेले जिसके दौरान उनके बैट से 82.23 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन निकले। सहवाग का टेस्ट औसत भी 49.34 का रहा और उन्होंने भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में 23 शतक और 32 अर्धशतक के दम पर 8586 रन बनाए।

Advertisement

इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के आंकड़ें उनकी आक्रमकता को दर्शाते हैं। बता दें कि सहवाग ने 251 वनडे मुकाबले में 104.33 की स्ट्राइक रेट से 8273 रन और 19 टी20 मुकाबलों में 145.38 की स्ट्राइक रेट से 394 रन ठोके।

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)

ऑस्ट्रेलिया स्टार एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट का हिस्सा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। एडम गिलक्रिस्ट अपने जमाने के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक माने जाते थे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 96 टेस्ट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 81.95 की स्ट्राइक रेट से कुल 5570 रन बनाए। 

Advertisement

Also Read: Live Scorecard

वनडे क्रिकेट में गिलक्रिस्ट का स्ट्राइक रेट 96.94 का रहा, जिसके दम पर उनके बैट से 287 मुकाबलों में 9619 रन निकले, वहीं टी20 क्रिकेट में गिलक्रिस्ट ने गेंदबाज़ों की 141.66 की स्ट्राइक रेट से पिटाई की।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार