पैसे कमाने के लिए बिरयानी खाने पहुंचे शाकिब अल हसन, बोर्ड ने की थी रोकने की कोशिश

Updated: Sat, Oct 29 2022 14:40 IST
Shakib al Hasan dinner

शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) और विवाद का चोली-दामन का साथ है। टी-20 वर्ल्ड में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे शाकिब अल हसन का नाम एक बार फिर विवादों में आया है। हालिया विवाद सिडनी में हुआ जहां शाकिब अल हसन ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin ahmad) के साथ वित्तीय लाभ के बदले एक रात्रिभोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें जमकर बिरयानी खाते हुए देखा गया।

इस बात पर बहस है कि क्या शाकिब और तस्कीन अहमद ने टी 20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के बीच इस तरह के आयोजन में भाग लेने से पहले विचार- विर्मश किया था या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेटरों ने जाहिर तौर पर बोर्ड से औपचारिक अनुमति नहीं ली थी। बोर्ड के कुछ अंदरूनी सूत्रों ने शाकिब और तस्कीन को रोकने की कोशिश भी की।

सिडनी में होने वाले कार्यक्रम को 'बांग्लादेश के नेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ एक विशेष रात्रिभोज' नाम दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया बांग्लादेश की टीम को अभ्यास मैचों से पहले इसी तरह के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मजबूर किया गया था। 

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हो सकते हैं ड्राप, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी

टिकट बेचे जा चुके थे इसलिए बोर्ड के प्रभावशाली सदस्यों ने टीम को डिनर में शामिल होने के लिए जोर दिया था। क्रिकेटर इस इवेंट में भाग लेने से नाखुश थे जिसके चलते शाकिब सहित खिलाड़ी इवेंट में तो गए लेकिन, ऑटोग्राफ और तस्वीरें लेने के अनुरोधों का अच्छी तरह से जवाब नहीं दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें