लक्ष्मण ने भारत के रिद्धिमान साहा और मोहम्मद समी के बारे में दिया बड़ा बयान

Updated: Wed, Sep 21 2016 18:36 IST

कोलकाता, 21 सितम्बर (CNMSPORTS) :- बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'विजन 2020' के सलाहकार और भारत के महान बल्लेबाज वी.वी.एस. लक्ष्मण ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को बधाई दी। 

ये भी पढ़े - BREAKING: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, धोनी टेस्ट टीम में लौटे

रणजी ट्रॉफी सत्र की शुरुआत से पहले साल्ट लेक में जाधवपुर विश्वविद्यालय मैदान में लगे शिविर के अंतिम दिन संवाददाताओं से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा, "मुझे लगता है कि समी और साहा, दोनों भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें इस पर गर्व होना चाहिए।"

न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार से भारत की तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला की शुरुआत कानपुर में हो रही है। साहा गुरुवार को अपने करियर का 16वां टेस्ट मैच खेलेंगे। यह समी का 17वां टेस्ट मैच होगा। 

जरूर पढ़ें: 500वें टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास

रणजी के इस सत्र में पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु और मुंबई जैसी दमदार टीमों के बीच बंगाल की टीम के बने रहने के अवसरों के बारे में लक्ष्मण ने कहा, "बारिश के बावजूद जिस प्रकार शिविर जारी रहा, मैं इससे बहुत खुश हूं। मैं इस अच्छे काम के लिए स्टॉफ की प्रशंसा करता हूं।"

लक्ष्मण ने कहा, "कुल मिलाकर, बल्लेबाजों ने काफी कड़ी मेहनत दिखाई। सुबह काफी देर तक अभ्यास हुआ और इसके बाद शाम को भी। हर एक ने जिस प्रकार की प्रतिबद्धता दर्शाई है, वह लाजवाब है। उन्हें अपनी इस क्षमता को प्रदर्शन में बदलना है।"

बंगाल की टीम के बेहतरीन खिलाड़ी के बारे में लक्ष्मण ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। हाल ही में हुई दिलीप ट्रॉफी में राज्य के बेहतरीन बल्लेबाज सुदीप चटर्जी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। 

लक्ष्मण ने कहा, "मैं किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं ले सकता। मुझे लगता है कि बंगाल के बल्लेबाजों ने पिछले सत्र में भी मध्य प्रदेश के साथ हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले को छोड़कर बाकी मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।"

दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, "शिविर में खिलाड़ियों के कौशल, तकनीक और मानसिक अवस्था पर अधिक काम किया गया। उच्चस्तर पर खेलना और मजबूत विपक्षी गेंदबाजों का आकलन बेहद जरूरी है। प्रतिभा ही पर्याप्त नहीं है।"

लक्ष्मण ने बंगाल के तेज गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा, "टीम के पास काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं, जिसमें तेज और स्पिन गेंदबाज दोनों शामिल हैं। मैं चाहूंगा कि बल्लेबाज और अधिक शतक, दोहरे शतक बनाएं।"

लक्ष्मण ने कहा कि अगर बंगाल के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी पहचान साबित करनी है, तो उन्हें रणजी ट्रॉफी जीतनी होगी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें