रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन नहीं ये खिलाड़ी करे ओपनिंग, शेन वॉर्न ने की मांग

Updated: Wed, Feb 13 2019 11:15 IST
© IANS

13 फरवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने का समर्थन किया है। वॉर्न का मानना है कि पंत इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि एमएस धोनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। 

वॉर्न ने यह भी कहा कि शिखर धवन की जगह पंत उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग कर सकते हैं। 

शेन वॉर्न ने इंडिया टुडे से कहा, “मेरा मानना है कि एमएस धोनी और ऋषभ पंत दोनों ही खेल सकते हैं। मैं यह नहीं देख सकता कि ऋषभ पंत एक बल्लेबाज के रूप में क्यों नहीं खेल सकते, वह एक शानदार बल्लेबाज हैं।

वॉर्न ने आगे कहा, “वह रोहित शर्मा को साथ बैटिंग में ओपनिंग भी कर सकते हैं। मुझे पता कि शिखऱ धवन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन ऋषभ पंत रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं तो यह भारत के लिए बहुत शानदार होगा। टीम मे कुछ ऐसे एक्स-फैक्टर से आप विरोध टीम को चौंका सकते हैं।” 

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से 13 मार्च के बीच दो टी-20 और पांच वनडे मैचो की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरूआत विशाखापत्तनम में टी-20 मैच से होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें