शार्दुल की घातक गेंदबाजी, हेड-अनिकेत की आतिशी पारी – SRH ने LSG को दिया 191 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। SRH की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ट्रेविस हेड (47) और अनिकेत वर्मा (36) की शानदार पारियों के दम पर टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। वहीं, लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर (4/34) ने जबरदस्त गेंदबाजी की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर तक टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा (6) जल्दी आउट हो गए, जबकि पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन (0) पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए।
हालांकि, ट्रेविस हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। हालांकि, निकोलस पूरन ने उनका कैच टपका दिया था, लेकिन जल्द ही प्रिंस यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
हेड के आउट होने के बाद SRH की पारी कुछ देर संभली। नितीश कुमार रेड्डी (32) और हेनरिक क्लासेन (26) ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके। क्लासेन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए।
इसके बाद अनिकेत वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 13 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 36 रन ठोक दिए। उन्होंने रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी की गेंदों पर लगातार छक्के लगाए, लेकिन दिग्वेश ने ही उन्हें मिलर के हाथों कैच आउट कराया।
टीम को मुश्किल में देखकर कप्तान पैट कमिंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों में 18 रन बनाए और 3 छक्के लगाए। हालांकि, अवेश खान ने उन्हें दिग्वेश के हाथों कैच आउट कराया।
लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर सबसे घातक साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने अपने IPL करियर के 100 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ ही पर्पल केप की दावेदारी में शार्दुल 6 विकेट के साथ टॉप पर आ गए हैं। रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव ने भी 1-1 विकेट लिया।
SRH ने 190 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। अब देखना होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस लक्ष्य का पीछा कैसे करती है।