VIDEO: शार्दुल ठाकुर के जाल में ऐसे फंसे जो रूट, चाहकर भी नहीं ले पाए रिव्यू

Updated: Wed, Aug 04 2021 22:58 IST
Image Source: Twitter

India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और उनकी मजबूत बैटिंग लाइनअप को तहस नहस कर दिया। इंग्लैंड के लिए सिर्फ उनके कप्तान जो रूट ही मैदान पर टिक सके और आउट होने से पहले उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।

जो रूट पिच पर पूरी तरह से सेट नजर आ रहे थे और उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से लंबी पारी खेल सकते हैं। लेकिन, शार्दुल ठाकुर के इरादे कुछ अलग ही थे। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जो रूट पूरी तरह से बेबस नजर आए और LBW आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर  ने जिस तरह से जो रूट का विकेट लिया वह देखने लायक था।

शार्दुल ठाकुर की गेंद को पढ़ने में जो रूट पूरी तरह से नाकाम रहे और गेंद सीधा उनके पैड से टकरा गई। आउट होने के बाद एक पल के लिए रूट को विश्वास ही नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ है। लेकिन, शार्दुल ठाकुर की जोरदार अपील और अपने साथी से पूछने के बाद जो रूट ने रिव्यू ना लेने का फैसला किया।

वहीं अगर मैच की बात करें तो नॉटिंघम की हरी पिच पर भारतीय तेज गेंदबाज के दम पर मेजबान टीम की पहली पारी 183 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये वहीं मोहम्मद शमी के खाते में 3 और शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें