18 महीने बाद टेस्ट टीम में हो सकती है शार्दुल ठाकुर की वापसी, इंग्लैंड टूर के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी मुश्किल
आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के बाद भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान तो मिलने ही वाला है लेकिन साथ ही इस दौरे पर कई और खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। तेज गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लगभग 18 महीने तक टेस्ट टीम से बाहर रहने के बाद आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल हो सकते हैं।
घरेलू सत्र के दौरान मुंबई के लिए ठाकुर की लाल गेंद की फॉर्म, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत की चौथे पेसर की ज़रूरत के साथ, इंग्लैंड दौरे से पहले उनकी वापसी लगभग तय हो गई है। ऐसे में ठाकुर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक शक्तिशाली पेस अटैक तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
ठाकुर को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन आईपीएल के बीच में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने शुरुआती कुछ मैचों में अपनी गेंदबाजी से हर किसा को मंत्रमुग्ध कर दिया लेकिन बाद के कुछ मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए जिसके चलते उन्हें बाहर कर दिया गया।
इतना ही नहीं, ठाकुर ने आश्चर्यजनक रूप से आईपीएल में सेलेक्शन के चलते एसेक्स के लिए काउंटी अनुबंध से भी नाम वापस ले लिया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ठाकुर की वापसी तो तय है, लेकिन श्रेयस अय्यर के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। अय्यर ने पिछले 15 महीनों में रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप, आईपीएल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपनी उपयोगिता साबित की है। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते केंद्रीय अनुबंध तो वापस मिल गया है लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड दौरे के लिए उनका सेलेक्शन मुश्किल नजर आ रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में उनका स्थान मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करेगा कि विराट कोहली की हवा किस ओर बहती है। अगर कोहली रुकने का फैसला करते हैं, तो अय्यर को अपनी टेस्ट वापसी का इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन अगर भारत के पूर्व कप्तान टेस्ट संन्यास के अपने फैसले पर अड़े रहते हैं, तो मुंबई के इस बल्लेबाज के पास लाल गेंद वाली टीम में वापसी का मौका है।