VIDEO : 2 हाफ सेंचुरी और पहले ओवर में विकेट, बेज़ान विकेट पर ठाकुर ने झोंकी ज़ान
इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत करके मैच में ज़ान फूंक दी है। वहीं, टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट मैच के हीरो रहे शार्दुल ने बल्ले से धमाल मचाने के बाद गेंद से भी कमाल करके दिखाया है।
चौथे टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया को अपनी पहली विकेट की तलाश थी और शार्दुल ने उस तलाश को खत्म कर दिया। रोरी बर्न्स ने जैसे ही अपना अर्द्धशतक पूरा कियो वो शार्दुल के उसी ओवर में आउट होकर पवेलियन चले गए। इससे पहले लग रहा था कि इंग्लिश टीम इस मैच में धीरे-धीरे वापसी कर रही है लेकिन लॉर्ड शार्दुल ने एकदम से बेज़ान विकेट में ज़ान फूंक दी।
शार्दुल ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाकर टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया और अब गेंद के साथ भी टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई। हालांकि, अभी सिर्फ एक ही विकेट गिरा है और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज़ 9 और विकेट ले पाते हैं या नहीं।
ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं और अभी भी उन्हें मैच जीतने के लिए 263 रन की जरूरत है। यहां से इंग्लिश टीम का मैच जीतना तो मुश्किल है लेकिन अगर वो मैच ड्रॉ कराने में भी सफल हो जाते हैं, तो ये काबिलेतारीफ होगा।