दूसरे वनडे में शॉन मार्श का धमाल, करियर का 7वां शतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किया खास कमाल

Updated: Tue, Jan 15 2019 11:46 IST
Twitter

15 जनवरी। एडिलेड वनडे में शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी कर अपने वनडे करियर का 7वां शतक जमा दिया है। शॉन मार्श की यह पारी इस सीजन में इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। स्कोरकार्ड

पिछले 10 वनडे पारियों में शॉन मार्श ने यह चौथा शतक जमाया है।

अबतक खासकर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं। मोहम्मद शमी के खाते में 2 विकेट आए हैं। ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट पर 214 रन बन गए हैं।

आपको बता दें कि  आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने मंगलवार को यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। 

तीन मैचों की वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले ली। उसने सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से मात दी थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें