जीत के बाद हंसी नहीं रोक पाए शिखर धवन, कहा- मैं केशव महाराज को धन्यावद देना चाहता हूं

Updated: Mon, Oct 10 2022 00:04 IST
Shikhar Dhawan

रांची में खेला गया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में श्रेयस अय्यर(113) और ईशान किशन(93) ने धमाकेदारी बल्लेबाज़ी की जिसके दम पर मेजबानों ने 25 गेंद पहले साउथ अफ्रीका द्वारा सेट किया गया 279 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। लेकिन इस मैच के बाद एक गज़ब की घटना देखने को मिली। दरअसल, मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान शिखर धवन साउथ अफ्रीकी कैप्टन केशव महाराज को धन्यवाद कहते नज़र आए।

शिखन धवन ने मैच प्रेजेंटेशन में दिल खोलकर अपनी बात रखी। वह बोले, 'मैं खुश हूं। मैं केशव महाराज का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी चुनी(खिलखिलाते हुए)। हमे लगा था कि डीयू आएगा और वो आया भी एक दम सही समय पर। मैं जरूर कहूंगा कि ईशान किशन ने काफी अच्छी पारी खेली। जिस तरह से उन्होंने साझेदारी की और गेम को आगे बढ़ाया वो देखना काफी शानदार था।'

बता दें कि इस अहम मुकाबले में शिखर धवन ने टॉस गंवा दिया था। ड्रेसिंग रूम से वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का मन बनाकर आए थे। सिक्का  केशव महाराज के पक्ष में गिरा जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया यही कारण था जिसके चलते शिखर टॉस गंवाने के बावजूद पहले गेंदबाज़ी कर सके। इसी वज़ह से मैच के बाद शिखर केशव महाराज को धन्यवाद करते हुए खिलखिलाते कैमरे में कैद हुए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम औऱ रिजा हेंड्रिक्स की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 278 रन बना थे। भारत को रांची वनडे जीतने के लिए 279 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, जिसे टीम ने श्रेयस अय्यर(113) और ईशान किशन(93) की पारी के दम पर 25 गेंद रहते हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें