Shivam Dube Century: IPL 2024 से पहले दहाड़ा धोनी का शेर, चौके-छक्कों से 15 बॉल पर बना डाले 70 रन

Updated: Sat, Feb 17 2024 14:44 IST
Shivam Dube Century

Shivam Dube Century, Ranji Trophy: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) खेली जा रही है जहां चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के धाकड़ बल्लेबाज़ शिवम दुबे (Shivam Dube) रनों का अंबार लगाकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन से पहले फॉर्म में लौटने का सबूत दे चुके हैं। इस टूर्नामेंट का 121वां मुकाबला मुंबई और असम (Mumbai vs Assam) के बीच खेला जा रहा है जिसमें दुबे ने महज 95 गेंदों पर शतक ठोककर फैंस का दिल जीत लिया है।

चौके-छक्कों से ठोके 70 रन

शिवम दुबे ने असम के खिलाफ 95 गेंदों पर तूफानी इनिंग खेलते हुए शतक ठोका। खास बात ये है कि इस दौरान उनके बैट से 10 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने महज 15 गेंदों पर चौके छक्कों की मदद से 70 रन बना डाले। खास बात ये भी है कि दुबे के अलावा इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोई भी दूसरा बल्लेबाज 31 रन से ज्यादा का निजी स्कोर तक नहीं बना सका था और इस दौरान दोनों टीमों के कुल मिलाकर 16 विकेट गिरे थे। गौरतलब है कि शिवम दुबे अभी भी मैदान पर मौजूद हैं।

बॉल और बैट से कहर बरपा रहे हैं दुबे

ये भी जान लीजिए कि शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी में बॉल और बैट दोनों से ही कहर ढा रहे हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेल चुका है जिसके दौरान उन्होंने 7 इनिंग में बैटिंग करते हुए 67.83 की औसत से 407 रन ठोक दिये हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं।

इतना ही नहीं, उन्होंने 7 इनिंग में बॉलिंग करके 12 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में ये साफ है कि वो आगामी आईपीएल सीजन से पहले बेहद गजब की फॉर्म में हैं और इसका चेन्नई सुपर किंग्स को भी खूब फायदा मिलने वाला है। दुबे की फॉर्म इंडियन टीम के लिए भी खुशी की वजह है क्योंकि आगामी समय में आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: चमक रहा है धोनी का तुरुप का इक्का, IPL से पहले BPL में मोईन अली ने बैट और बॉल से मचाया धमाल

चमक रहे हैं चेन्नई के सुपर किंग्स

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में सिर्फ दुबे  ही नहीं, बल्कि सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ और हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भी कहर बरपा रहे हैं। गायकवाड़ ने मैदान पर वापसी करते हुए पहले ही मैच में 161 गेंदों पर 96 रन ठोके हैं। वहीं शार्दुल ने असम के खिलाफ महज 21 रन देकर 6 विकेट चटकाते हुए फैंस का दिल जीता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें