'पता है हम मैच कहां हारे?' बाउंसर पर नाचते दिखे शिवम दूबे; फैंस ने निकाला जुलूस

Updated: Sat, Apr 01 2023 13:16 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ किया। इस मैच में अगर रुतुराज गायकवाड़ की बैटिंग को छोड़ दें तो चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और खासकर युवा शिवम दूबे तो अपनी टीम के ही दुश्मन बनते दिखे।

इस मैच में शिवम दूबे ने आउट होने से पहले 18 गेंदों में 19 रनों की धीमी पारी खेली। उनके आउट होने के बाद उनका स्ट्राइक रेट 105 के आसपास का था लेकिन अगर उनके बल्ले से एकमात्र छक्का ना निकला होता तो ये स्ट्राइक रेट 70-80 के आसपास रहता। इस मैच में चेन्नई ने पहले 10 ओवर में मैच पर कमांड बनाई हुई थी लेकिन मिडल ओवर्स में शिवम दूबे की धीमी बल्लेबाजी ने गुजरात को मैच में वापसी का मौका दे दिया। 

गुजरात के तेज़ गेंदबाजों ने दूबे के खिलाफ बाउंसर के अलावा कोई और गेंद ही नहीं डाली और तेज़तर्रार बाउंसर्स के सामने दूबे नाचते हुए दिखे। शॉर्ट बॉल के सामने दूबे की कमजोरी साफ देखी जा सकती थी। ये दूबे की ही बल्लेबाजी थी जिसके चलते सीएसके की टीम 200 के स्कोर से दूर रह गई। दूबे की इस धीमी बल्लेबाजी को देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें