IND vs SL T20I: क्या शिवम मावी करेंगे इंडियन डेब्यू? हार्दिक पांड्या की GT ने है 6 करोड़ में खरीदा

Updated: Mon, Jan 02 2023 12:02 IST
Shivam Mavi

IND vs SL T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत साल 2023 में 3 जनवरी से होगी। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्य टीम का ऐलान किया है जिसकी अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे। टी20 टीम में युवा तेज गेंदबाज़ शिवम मावी (Shivam Mavi) का नाम भी शामिल हैं, लेकिन उन्हें इस सीरीज में मौका मिलेगा यह थोड़ा मुश्किल नज़र आ रहा है। हालांकि इसी बीच 24 वर्षीय शिवम ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू की उम्मीद जताई है।

शिवम मावी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'कप्तान के तौर पर हार्दिक भाई बेहद चतुर और शानदार रणनीति बनाते हैं। उन्हें पता है कि किससे कब गेंदबाजी करवानी है और किसे बल्लेबाजी ऑर्डर में प्रोमोट करना है। मुझे पता है कि यह मेरे लिए आसान नहीं होने वाला (प्लेइंग इलेवन में जगह बनाया), लेकिन मुझे उम्मीद है कि मुझे मैच खेलने को मिलेगा। मैं उसमें प्रदर्शन करूंगा और भारत के लिए नियमित रूप से खेलूंगा।'

हार्दिक के दीवाने हैं मावी: युवा गन गेंदबाज़ शिवम मावी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कप्तान हार्दिक की तारीफ करते हुए उन्हें महान लीडर बताया है। वह कहते हैं, 'हार्दिक पांड्या खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं। वह एक अच्छे लीडर हैं। पहली बार में आईपीएल चैंपियन बनना बेहद मुश्किल हैं और उन्होंने वह किया। हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को लीड किया चैंपियन बनवाया। वह काफी शांत दिमाग के लीडर हैं, लेकिन बोल्ड डिसीजन लेते हैं।'

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

6 करोड़ हैं गुजरात टाइटंस ने खरीदा: शिवम मावी पृथ्वी शॉ की अगुवाई में अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का अहम सदस्य थे। मावी खुद को आईपीएल लेवल पर भी साबित कर चुके हैं। पिछले साल उन्हें केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस साल हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने उन पर 6 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में जोड़ा है। मावी कहते हैं कि वह अपने प्रदर्शन को देखकर आईपीएल ऑक्शन में 5-6 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद कर रहे थे। वह गुजरात टाइटंस के साथ जुड़कर भी काफी खुश हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें