'भट्टा बॉल फेंकते थे शोएब अख्तर' सहवाग के कमेंट पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया जवाब
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा था कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) गेंदबाजी करते समय अपना हाथ 'चक' करते थे यानी देसी भाषा में कहें तो भट्टा बॉल फेंकते थे। वीरेंद्र सहवाग ने यहां तक दावा किया कि शोएब अख्तर खुद इस बारे में जानते भी थे। सहवाग के इस बयान पर अब शोएब अख्तर का रिएक्शन आया है। शोएब अख्तर ने सहवाग को सोच समझकर बोलने की सलाह दे डाली है।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं रिक्वेस्ट करुंगा वीरेंद्र सहवाग से कि ऐसी बातें ना करें तो बेहतर है। अगर वो आईसीसी के नियम से ज्यादा जानते हैं उससे ज्यादा पढ़े लिखे हैं तो फिर ठीक है मैं उस बात को मान लेता हूं। ये उनकी सोच है और मैं इसके बारे में ज्यादा बात ही नहीं करना चाहता। मेरी स्टेटमेंट वीरेंद्र सहवाग के बयान से थोड़ी अलग होगी।'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मैं ये मानता हूं कि वीरेंद्र सहवाग एक महान खिलाड़ी थे। वो हिंदुस्तान टीम के लिए खेले हैं और इस बात पर मैं विश्वास करता था कि वो मैच विनर हैं। वो अच्छे टीम मैन थे और बतौर ओपनर खिलाड़ी वो शानदार रहे हैं। मैं उस उम्र में हूं कि मैं जो अब बोलता हूं बिल्कुल क्लियर बोलता हूं।'
यह भी पढ़ें: शिमरोन हेटमायर की पत्नी के बारे में सुनील गावस्कर ने बोली 'गंदी-बात'
शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं ऐसी कोई भी बात नहीं करना चाहता किसी के लिए भी जो नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेला हो कि उसकी इज्जत में कोई कमी आए। मैंने उनका इंटरव्यू देखा नहीं है। वो बहुत सारी बातें कर जाते हैं पता नहीं उन्होंने ये मजाक में कही है या उन्होंने सीरियस बात कही है। सहवाग मेरे अच्छे दोस्त हैं। लेकिन, वो ऐसी बातें कह देते हैं और मैं उनकी बातों का बुरा नहीं मानता हूं।'