क्या शाहीन से घबरा गए हैं रोहित शर्मा? शोएब अख्तर का ये बयान हिटमैन को पसंद नहीं आएगा
एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर (रविवार) को महामुकाबला होगा। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, शोएब का यह मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शाहीन का सामना करते हुए काफी घबरा रहे हैं जिस वजह से उनका प्रदर्शन शाहीन के खिलाफ बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए उन्होंने यह भड़कीला बयान दिया। शोएब ने कहा, 'यह वो रोहित शर्मा नहीं हैं जिनको हम सभी जानते हैं। ये उसका स्टंट डबल लग रहा है। शाहीन ने अब उसके दिमाग में अपनी जगह बना ली है क्योंकि मैंने कभी रोहित को उनका स्टांस बदलते हुए नहीं देखा है, लेकिन अब वह यह सबकुछ शाहीन की गेंदबाजी के खिलाफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसमें भारत-पाक मैच का दबाव भी बड़ी भूमिका निभाता है।'
बता दें कि पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी ने बीते समय में भारतीय टॉप ऑर्डर को काफी परेशान किया है। रोहित शर्मा भी शाहीन को बहुत अच्छे से नहीं खेल सके हैं, ग्रुप स्टेज के दौरान जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब भी ऐसा ही देखने को मिला था। शाहीन ने रोहित शर्मा को सेट होने के बाद क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा था। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का भी बड़ा विकेट गिराया था।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि रोहित शर्मा भी शाहीन का सामना करने के लिए नेट्स में बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना करते दिखे हैं ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह 10 सितंबर को जब पाकिस्तान के खिलाफ शाहीन का सामना करते हुए तो उनका माइंड सेट कैसा रहता है। भारतीय फैंस चाहेंगे कि यहां रोहित का बल्ला गरजे और शोएब अख्तर को अपने बयान का जवाब रोहित की इनिंग से मिले।