VIDEO : दुनिया बदल गई लेकिन नहीं बदले तो शोएब मलिक, 40 की उम्र में भी दिखे वही पुराने तेवर

Updated: Fri, Feb 04 2022 23:17 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में कराची किंग्स का सामना पेशावर ज़ाल्मी से हो रहा है जहां पेशावर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इस दौरान शोएब मलिक ने एक बार फिर से वही पुराने तेवर दिखाते हुए अर्द्धशतक लगाया।

ये मलिक की ही पारी थी जिसने पेशावर को 173 के स्कोर तक पहुंचाया। मलिक ने 28 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान मलिक के स्ट्राइक रेट पर भी गौर करना होगा जो कि 185.71 का था।

मलिक ने बल्ले से धमाल मचाने के बाद गेंद और फील्डिंग में भी कमाल किया और एक विकेट लेने के साथ साथ 2 शानदार कैच भी लपके। कराची के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि दुनिया बदल गई है लेकिन अपने शोएब मलिक नहीं बदले हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

40 साल की उम्र में भी वो वही काम कर रहे हैं जो वो 20 साल की उम्र में किया करते थे। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम में एक बार फिर से खेलते हुए दिखते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें