VIDEO: श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लाइन पर लिया ऐसा फैसला, मिला सबसे लंबा स्टैंडिंग ओवेशन

Updated: Fri, Nov 26 2021 14:16 IST
Shreyas Iyer Test ton

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने धागा खोल दिया। अय्यर ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी की समाप्ति के बाद मजबूत स्थिति में है।

श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर टीम साउथी की गेंद पर आउट हुए। वहीं जब आउट होकर वो ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तब साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों द्वारा स्टैंडिंग ओवेशन के माध्यम से इस युवा खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाया। हालांकि, श्रेयस अय्यर को मिला यह स्टैंडिंग ओवेशन लंबे स्टैंडिंग ओवेशन में तब्दील हो गया।

श्रेयस अय्यर को पहले टेस्ट शतक के लिए एक लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला और इसकी वजह भी खुद बल्लेबाज ही बना। श्रेयस अय्यर ने ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने से पहले अपने हेलमेट और दस्तानों को बाउंड्री लाइन के पास ही उतारने का फैसला किया, जिसके बाद जब तक श्रेयस अय्यर ड्रेसिंग रूम के अंदर नहीं गए तब तक उनके टीम के साथी ताली बजाते रहे। 

वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी 345 रनों पर सिमट गई। श्रेयस अय्यर के अलावा शुभमन गिल ने 52 और रवींद्र जडेजा ने 50 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टीम साउथी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 69 रन देकर 5 विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 55 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें