IND vs NZ ODI: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज़
भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी (बुधवार) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा। लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस पूरी वनडे सीरीज से टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो चुके हैं। अय्यर बैक इंजरी से परेशान हैं जिस वजह से सीरीज को मिस करेंगे।
बीबीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी शेयर करके श्रेयस अय्यर के बाहर होने की खबर साझा की है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर आगामी भारत न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज से बैक इंजरी के कारण बाहर हो चुके हैं।' इसी के साथ यह भी बता दें कि बीसीसीआई ने श्रेयस की जगह अब इंडियन टीम में रजत पाटीदार को जोड़ा है।
बता दें कि श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं और कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर वनडे फॉर्मेट में खूब भरोसा भी जताया है। पिछले साल यानी साल 2022 में श्रेयस वनडे फॉर्मेट में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने कुल 15 मुकाबलों में एक शतक और 6 अर्धशतक के दम पर 724 रन अपने नाम किये थे। हालांकि अब वह सीरीज से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, हेनरी शिपले, जैकब डफी