ज्वालामुखी बनकर फूटे श्रेयस अय्यर, शतक ठोककर जो बोले हेटर्स को सुनना चाहिए

Updated: Thu, Nov 16 2023 12:09 IST
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्के लगाकर तूफानी अंदाज में 105 रनों की शतकीय पारी खेली। श्रेयस का यह शतक उनके लिए खास है, क्योंकि अय्यर के बैट से यह पारी एक बड़े मंच और मैच में आई है। आपको बता दें कि शांत नजर आने वाले श्रेयस बीते समय में फैंस और दिग्गजों से हो रही आलोचनाओं के कारण काफी गुस्से में थे और उन्होंने अब दुनिया के सामने ये जगजाहिर भी कर दिया है।

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के बाद श्रेयस ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खुलकर बातचीत की। इसी बीच उन्होंने ये बताया कि बीते समय में उनकी खूब ट्रोलिंग हुई जिस वजह से वह अंदर से काफी गुस्सा थे। उन्होंने कहा, 'मैं वर्ल्ड कप के शुरुआती 1-2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। मुझे शुरुआत मिली थी, लेकिन मैं उन्हें बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहा था।' 

वो आगे बोले, 'लेकिन अगर आप देखेंगे तो मैं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ नॉट आउट था। इसके बाद मेरे ऊपर सवाल उठाए जाने लगे। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा था कि मुझे खास तरह की गेंद के सामने परेशानी हो रही है। मुझे अंदर से गुस्सा आ रहा था और मैं अपने समय का इंतजार कर रहा था। वो आया और सही समय पर आया।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि दिग्गजों के द्वारा श्रेयस को शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोर कहा जाता रहा है, लेकिन श्रेयस ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते हैं। श्रेयस ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए भी यह कहा था कि उन्होंने मुंबई में काफी क्रिकेट खेला है और यहां की पिच पर इंडिया की दूसरी पिचों की तुलना में ज्यादा बाउंस हैं। ऐसे में जब मैं बचपन से शॉर्ट बॉल खेल रहा हूं तो मुझे उसके खिलाफ कैसे परेशानी होगी। श्रेयस ने अब ये साबित भी कर दिया है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ शॉर्ट बॉल का खूब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सेमीफाइनल मैच में वह श्रेयस के सामने सिर्फ संघर्ष करते नजर आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें