VIDEO: रनआउट के बाद ड्रेसिंग रूम में आमने-सामने हुए शुभमन और जायसवाल, वायरल हो रहा है वीडियो

Updated: Sun, Oct 12 2025 15:51 IST
Image Source: Google

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन कई भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरा रहा। दिन का सबसे बड़ा ड्रामा उस वक्त देखने को मिला जब यशस्वी जायसवाल अपने दोहरे शतक से चूक गए। हालांकि, मैदान पर हुआ ये दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट किसी तनाव का कारण नहीं बना, क्योंकि कैमरों ने जल्द ही शुभमन गिल और जायसवाल को एक-दूसरे से हंसते-बोलते हुए पकड़ लिया।

ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर ये साफ़ हो गया कि दोनों के बीच किसी तरह की कोई तल्ख़ी नहीं है। जायसवाल का ये रनआउट भारतीय पारी के 92वें ओवर में देखने को मिला, जब जेडन सील्स की गेंद पर जायसवाल ने मिड-ऑफ की दिशा में एक खूबसूरत ड्राइव खेली और तेज़ी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े।

दूसरी ओर मौजूद गिल ने रन लेने का इरादा नहीं दिखाया, जिससे तालमेल की कमी के चलते जायसवाल रन आउट हो गए। तेगनारायण चंद्रपॉल ने फुर्ती से गेंद को विकेटकीपर टेविन इमलाच की ओर फेंका और उन्होंने स्टंप्स बिखेर दिए। जायसवाल, जो 175 रन पर खेल रहे थे, निराश होकर वापस लौटे और इस दौरान वो गिल से कुछ शब्दों का आदान-प्रदान करते हुए भी नजर आए।

इसके बाद गिल ने कप्तान के रूप में अपनी भूमिका को बखूबी निभाते हुए 129 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। भारत ने 518/5 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। बल्लेबाज़ी में साई सुदर्शन ने 87, ध्रुव जुरेल ने 44 और नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन बनाकर गिल का अच्छा साथ निभाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। वहीं, कुलदीप यादव ने एलिक अथानाज़े को 41 रन पर आउट कर विपक्षी टीम को और दबाव में डाल दिया। पहले टेस्ट में पारी और 140 रन से जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम ने यहां भी अपना दबदबा कायम रखा है औ वेस्टइंडीज पर तीसरे दिन फॉलोऑऩ का खतरा मंडरा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें