IND vs SA: शुभमन गिल ने 3 रन बना बनाकर भी रचा इतिहास, इस लिस्ट में बने भारत के नंबर 1 बल्लेबाज

Updated: Thu, Oct 06 2022 22:12 IST
Image Source: Google

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 7 गेंदों का सामना कर सिर्फ 3 रन बनाए औऱ कागिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान भी शुभमन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

शुभमन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 10 पारियों मे यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा। सिद्धू ने 11 वनडे पारियों में अपने 500 रन पूरे किए थे। 

इस मामले में शिखर धवन, केदार जाधव और श्रेयस अय्यर संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने 13-13 पारियों में अपने 500 वनडे रन पूरे किए थे। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन ने अब तक सिर्फ 10 मैच खेले हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त में हुई वनडे सीरीज के दौरान अपना पहला इंटरनेशनल शतक भी जड़ा था।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें