Shubman Gill के निशाने पर इस पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का 19 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट में रच सकते हैं नया इतिहास

Updated: Mon, Jul 21 2025 20:54 IST
Image Source: Google

Shubman Gill Eyes Mohammad Yousuf Record: शुभमन गिल इस सीरीज में बल्ले से गजब के फॉर्म में हैं और अब मैनचेस्टर टेस्ट में उनके सामने एक बड़ा मौका है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है और गिल की हर पारी अहम साबित हो सकती है। इसी बीच, गिल सिर्फ 25 रन दूर हैं पूर्व पाकिस्तान दिग्गज मोहम्मद यूसुफ का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से, जो इंग्लैंड की सरज़मीं पर एक खास एशियाई रिकॉर्ड है।

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस वक्त करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की चौथी भिड़ंत में सबकी निगाहें उन्हीं पर रहेंगी। 25 साल के इस युवा स्टार ने लीड्स और बर्मिंघम में लगातार तीन शतक जड़े थे और इसी दौरान राहुल द्रविड़ का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बने। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन सीरीज की सबसे अहम जंग में उनका फॉर्म भारत की उम्मीदें जिंदा रख सकता है।

मैनचेस्टर में गिल के सामने एक और बड़ा रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है। पाकिस्तान के महान पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ के नाम इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में एशियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। यूसुफ ने 2006 के दौरे पर 631 रन ठोके थे, जिसमें एक 202 रन की पारी भी शामिल थी। गिल अभी तक 3 टेस्ट में 607 रन बना चुके हैं, औसत 101 से ज्यादा का है और सिर्फ 25 रन और बनाते ही वो यूसुफ को पीछे छोड़ देंगे।

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में एशियाई बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा रन:

  • मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) – 631 (2006)
  • शुभमन गिल (भारत) – 607 (2025)*
  • राहुल द्रविड़ (भारत) – 602 (2002)
  • विराट कोहली (भारत) – 593 (2018)
  • सुनील गावस्कर (भारत) – 542 (1979)
  • सलीम मलिक (पाकिस्तान) – 488 (1992)
Also Read: LIVE Cricket Score

भारत को सीरीज में वापसी के लिए इस टेस्ट में जीत की सख्त जरूरत है, और गिल की पारी एक बार फिर गेमचेंजर साबित हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें