VIDEO: रोहित से गले मिले शुभमन गिल, हिटमैन बोले- 'क्या हाल है भाई?'

Updated: Wed, Oct 15 2025 18:04 IST
Image Source: Google

शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है और उनके लिए वनडे कप्तान के रूप में पहली चुनौती ऑस्ट्रेलिया से पार पाना होगा। हाल ही में, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई, जहां गिल पहली बार बतौर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों से औपचारिक रूप से जुड़े। ये दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले व्हाइट-बॉल टूर का हिस्सा है।

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, दिल्ली से टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के दौरान खिलाड़ियों को टीम बस में चढ़ते हुए देखा गया। इस दौरान शुभमन गिल जब रोहित से मिले तो उन्होंने रोहित को गले लगा लिया। रोहित ने भी शुभमन का हाल पूछा। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

रोहित और कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी कुछ दिन पहले ही राजधानी दिल्ली पहुंच चुके थे, जबकि शुभमन गिल और कुछ अन्य खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त थे। जैसे ही टीम सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई, बड़ी संख्या में फैंस अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर कतारबद्ध दिखाई दिए।

इस ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत तीन वनडे मैच खेलेगा। पहला मुकाबला पर्थ में रविवार को शुरू होगा, इसके बाद अगले दो मैच क्रमशः एडिलेड और सिडनी में होंगे। इन 50-ओवर मैचों के बाद, टीम एक पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में भी हिस्सा लेगी, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। जहां एक ओर ये दौरा गिल की कप्तानी के नए युग की शुरुआत को दर्शाता है। वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें भी सामने आ रही हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि ये सीरीज़ दोनों दिग्गजों की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन बातों को अफवाह बताया। उन्होंने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि बोर्ड या खिलाड़ियों के बीच इस तरह की रिटायरमेंट संबंधी कोई चर्चा नहीं हुई है। शुक्ला ने कहा, "ये पूरी तरह से खिलाड़ियों का व्यक्तिगत फैसला होता है कि वे कब संन्यास लेना चाहते हैं। किसी भी सीरीज़ को उनकी आखिरी सीरीज़ कहना सरासर गलत है।" भविष्य में दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे या नहीं, यह उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। फिलहाल, सबकी निगाहें इस दौरे पर टिक गई हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें