VIDEO: क्या शुभमन गिल में आ गई है अकड़? हार्दिक पांड्या को टॉस के वक्त किया इग्नोर
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले से पहले टॉस के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके बारे में फैंस ने शायद सोचा भी नहीं होगा। हम देखते हैं कि अक्सर हर मैच में टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाते हैं लेकिन इस मैच में टॉस के दौरान ऐसा देखने को नहीं मिला।
इस मैच के टॉस के दौरान शुभमन गिल हार्दिक पांड्या को इग्नोर करते हुए नजर आए। पांड्या अपनी पूर्व टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे थे और वो गिल की ओर मुड़कर हाथ मिलाने की पेशकश कर रहे थे लेकिन गिल ने उनसे हाथ नहीं मिलाकर उन्हें इग्नोर कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस शुभमन गिल को काफी ट्रोल कर रहे हैं।
कुछ फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद शुभमन में अकड़ आ गई है और वो अपने सीनियर्स का सम्मान करना भी भूल गए हैं।हालांकि, शुभमन द्वारा इग्नोर किए जाने के बाद पांड्या सीधे कमेंटेटर रवि शास्त्री के पास चले गए।
शुभमन और हार्दिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, इसका एक इशारा मैच के दौरान भी देखने को मिला जब गुजरात की पारी के पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट द्वारा एक घातक इन-स्विंगर पर गिल जीरो पर आउट हो गए। गिल को आउट दिए जाने के बाद उत्साहित पांड्या ने गिल के सामने ही जोरदार जश्न मनाया। उनका ये सेंड ऑफ भी चर्चा का विषय बन गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ मिली इस 20 रन की शानदार जीत के बाद क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से भिड़ती हुई नजर आएगी। इस समय जिस लय में मुंबई खेल रही है पंजाब के लिए उन्हें रोक पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।