शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 28 गेंदों में ठोक डाले 130 रन 

Updated: Wed, Jan 18 2023 18:29 IST
शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 28 गेंदों में ठोक डाले 130 रन  (Image Source: Google)

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार (18 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। 23 साल के शुभमन ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और 9 छ्क्कों की मदद से 208 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 130 रन उन्होंने 28 गेंदों में सिर्फ बाउंड्री- के जरिए ही बनाए। वह भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने भारत के लिए यह कारनामा किया था। 

सबसे कम उम्र में दोहरा शतक

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

शुभमन ने सबसे कम उम्र में वनडे में दोहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शुभमन ने 23 साल 132 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में शुभमन ने अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा। ईशान ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे में 24 साल 145 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था।

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन ने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में नाबाद 186 रन बनाए थे। 181 रन के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं। 

सचिन-रोहित को पछाड़ा

गिल ने 145 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसके साथ ही वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में गिल ने सचिन तेंदुलकर, फखर जमान, रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल को पछाड़ा है।

बता दें अपनी इस पारी के दौरान 106 रन बनाते ही गिल ने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने सिर्फ 19 पारी में यह कारनामा किया है। इसके साथ ही वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें