'मुझसे शादी कर लो गिल', लाइव मैच में फैन गर्ल ने शुभमन गिल से किया प्यार का इजहार

Updated: Sat, Jun 10 2023 13:44 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा पीछे नज़र आ रही है। WTC Final के तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 296 रन पर ऑलआउट करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 123 रन बनाए। इसी बीच मैदान पर एक मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, लाइव मैच में एक फैन गर्ल ने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को प्रोपज किया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ओवल के मैदान पर मैच इन्जॉय करने आई एक फैन गर्ल ने दुनिया के सामने शुभमन गिल से अपने प्यार का इजहार कर डाला। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के दौरान यह घटना घटी। मैदान पर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। इसी बीच कैमरामैन ने एक फैन गर्ल पर कैमरा का फोक्स किया।

यह फैन गर्ल स्टैंड में अपने हाथों पर एक पोस्टर पकड़े नज़र आई। उन्होंने अपना पोस्टर कैमरे पर भी दिखाया। इस पोस्टर में लिखा हुआ था कि 'मुझसे शादी कर लो शुभमन।' फैन गर्ल का यह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बात करें अगर शुभमन गिल की तो आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले गिल बड़े मुकाबले में भारतीय टीम की पहली इनिंग में कुछ कमाल नहीं कर सके। गिल 15 गेंदों पर महज 13 रन बनाकर आउट हुए।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

भारतीय टीम की पहली इनिंग में भले ही गिल सस्ते में आउट हुए हैं, लेकिन अब फैंस गिल से टीम की दूसरी इनिंग में बड़े स्कोर की उम्मीद करेंगे। गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 296 रनों की लीड प्राप्त कर ली है। ऐसे में चौथे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय टीम यह कोशिश करेंगी कि ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑलआउट किया जाए। भारतीय टीम को यहां से मैच जीतने के लिए शानदार खेल दिखाना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें