WATCH: कौन है ये मिस्ट्री गर्ल ? मैच के साथ ही दिल हारते दिखे शुभमन गिल

Updated: Thu, Apr 18 2024 16:32 IST
Image Source: Google

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस फ्रेंचाईजी के लिए आईपीएल 2024 में कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। गुजरात की टीम ने मौजूदा सीजन में 7 में से 4 मुकाबले गंवा दिए हैं और अंक तालिका में वो इस समय 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर खिसक गए हैं। गुजरात को उनकी चौथी हार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बुधवार (17 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में थमाई।

इस मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें राशिद खान ने 31 रन की पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली  ने 8.5 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। इस मैच में शुभमन गिल बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन वो किसी और वजह के चलते सुर्खियों में आ गए।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शुभमन गिल स्टैंड में बैठी एक फैनगर्ल को देखकर अपना दिल हार बैठे। इस मिस्ट्री गर्ल को देखकर शुभमन ने जो रिएक्शन दिया वो कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते ये वीडियो इस समय टॉक ऑफ द टाऊन बना हुआ है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

दिलचस्प बात ये है कि फैंस भी शुभमन गिल के मज़े ले रहे हैं। फिलहाल इस खूबसूरत फैनगर्ल के बारे में पता नहीं चल पाया है लेकिन फैंस ने अपने अंदाज़े लगाने शुरू कर दिए हैं। कुछ फैंस कह रहे हैं कि ये पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड है जबकि कुछ शुभमन पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि लगता नहीं कि उन्हें इस हार से कोई फर्क पड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें